NEET UG पेपर लीक मामले में CBI एक्शन में, हिरासत में लिए गये पटना एम्स के 4 छात्र

NEET UG पेपर लीक मामले में CBI ने पटना एम्स के 4 मेडिकल स्टूडेंट्स को धर-दबोचा है। इन सभी को हिरासत में लेकर CBI पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है।

हिरासत में लिए गये मेडिकल स्टूडेंट्स में चंदन कुमार, राहुल कुमार और करण शामिल हैं, जो 2021 बैच के हैं। वहीं, कुमार शानू 2022 बैच का है। इनके कमरे को भी CBI ने पूरी तरह से सील कर दिया है। यही नहीं CBI ने इनके लैपटॉप और मोबाइल को भी जब्त कर लिया है।

दरअसल, CBI की टीम पहले बुधवार की दोपहर पटना एम्स पहुंची और सीवान के रहने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स चंदन कुमार को उठाकर अपने साथ ले गयी। फिर अचानक शाम 6 बजे CBI की टीम फिर पटना एम्स पहुंची और पटना के कुमार शानू, धनबाद के राहुल आनंद को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गयी लेकिन गुरुवार की सुबह एकबार फिर CBI की टीम पहुंचे और मेडिकल के छात्र करण जैन को भी हिरासत में ले लिया, जो अररिया का रहने वाला है।