यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा हुआ है, जहां चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की कई बोगियां बेपटरी हो गयी है। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत की ख़बर सामने आ रही है। वहीं, कई लोग बुरी तरह जख्मी हैं।यह घटना गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है। इस हादसे के बाद गोरखपुर-लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
हादसे में चार यात्री की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन किया। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।रेल मंत्रालय ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है।
रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। सीआरएस जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
हेल्पलाइन जारी
लखनऊ : 8957409292
गोंडा : 8957400965
कॉमर्शियल कंट्रोल : 9957555984
तिनसुकिया : 9957555959
डिब्रूगढ़ : 9957555960
मरियानी (MXN):6001882410
सिमलगुड़ी (SLGR) :8789543798