आज से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। आयोग 19 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा आयोजित करेगा। शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन 27 जिलों के 404 केंद्रों पर एक पाली में दोपहर 12:00 से 2:00 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले दिन शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय कक्षा 6 से 8 तक के लिए गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू विषय की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया गया।
सबसे पहले ई प्रवेश पत्र को स्कैन कर संबंधित अभ्यर्थियों की जांच की गयी। इसके बाद अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैच कराया गया। अगर वह मैच नहीं होती है तो उनकी अलग से चार्ज की गई। इसकी जानकारी बनाए गए कंट्रोल रूम को भी दी गई।इसके अलावा सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा की निगरानी हो रही है। 10,000 से अधिक कैमरे बीएससी कार्यालय के कंट्रोल सेंटर से सीधे जुड़ें है। बता दें कि 87,774 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिसके लिए 5 लाख 81,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।