23 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 1339 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक करे आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी ने 23 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 1339 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है, इस भर्ती के लिए आवेदन आप bpsc.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं.

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी या एमएस की डिग्री प्राप्त होनी अनिवार्य है. बात करें अगर आयु सीमा की तो इस भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है और अधिकतम उम्र 45 साल है .

भर्ती प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले इसमें आवेदन में से चयनित लोगों का एक इंटरव्यू लिया जाएगा, जो उम्मीदवार इंटरव्यू में पास हो जाएंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को अच्छी तरह से क्लियर कर लेने के बाद अंतिम में एक मेडिकल एग्जाम होगा, जो भी अभ्यर्थी इन तीनों लेवल में पास हो जाएंगे, उन्हें इस बहाली में सिलेक्ट कर लिया गया था.