नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को रिम्स रांची से गिरफ्तार मेडिकल छात्रा सुरभि कुमारी को 3 दिनों के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. सीबीआई को उम्मीद है कि सुरभि से पूछताछ कर इस मामले में अहम सुराग मिल सकते हैं.
बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में इससे पहले भी 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इन सभी को शुक्रवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इन 10 आरोपियों को वापस न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. इन सभी आरोपियों को अब पटना के बेउर जेल में रखा जाएगा.
नीट पेपर लीक मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को 22 जुलाई 2024 को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में जल्द ही चार्जशीट दायर कर सकती है.