बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल बोगी में जोरदार धमाका, मौके पर अफरा-तफरी

बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल बोगी में समस्तीपुर जंक्शन पर जोरदार धमाका हुआ है। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी है। ब्लास्ट की जोरदार आवज सुनने के बाद मौके पर रेल पुलिस और अधिकारी पहुंच गये हैं और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गये हैं। बताया जा रहा है कि फायर सिलेंडर फटने से यह धमाका हुआ है।

हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की अबतक जानकारी नहीं है।जांच करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।