बिहार विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी ने 25 सीटों पर ठोका दावा

बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल से ज्यादा का समय बचा है लेकिन NDA के घटक HAM के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे की बात छेड़ दी है।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि “हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है और अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी पच्चीस सीट पर चुनाव लड़ेगी। 2015 में भी हमारी पार्टी ने गठबंधन में रहकर पच्चीस सीट पर चुनाव लड़ा था। 25 सीट में से 4 सीट पर हमने बीजेपी के सिम्बल पर चुनाव लड़ा था।

इस बार भी पच्चीस सीट पर हमलोग तैयारी कर रहे हैं। वैसे अगर देखें तो 70 से 100 सीट पर हमारे कार्यकर्ता सक्रिय होकर चुनावी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन पच्चीस सीट पर हम लड़ेंगे और बाकी सभी सीट पर सहयोगी पार्टी को सहायता करेंगे। मांझी ने दावा किया कि हमारी पार्टी के पास 10 से 11 प्रतिशत वोट है। आपको बता दे कि 18 जूलाई को बीजेपी ने कार्यसमिति की बैठक कर चुनावी मोड का आगाज किया था ।