बिहार के पूर्णिया जिले के कटिहार मोड़ इलाके में 30 से अधिक नाबालिग 12 से 15 साल के बीच के लड़कियों से जबरन जिस्मफरोशी कराए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छापेमारी कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनमें कुछ विदेशी लड़कियां भी शामिल हैं जिन्हें बांग्लादेश और नेपाल से लाया गया था।
यह मामला तब सामने आया जब असम पुलिस एक नाबालिग लड़की की तलाश में पूर्णिया पहुंची। असम के भानागढ़ थाना क्षेत्र से अपहृत इस लड़की को पुलिस ने सदर थाना पुलिस की मदद से बरामद किया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद तनवीर भी शामिल है।पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह भी सामने आया है कि पिछले डेढ़ महीने से इन लड़कियों से जबरन धंधा करवाया जा रहा था।