मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के माडीपुर गांव में देर रात पत्रकारिता पेशे से जुड़े एक युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई है. मृतक शिव शंकर झा पत्रकारिता पेशे से जुड़े हुए थे. जिनकी अपराधियों ने देर रात गला रेतकर हत्या कर दी है. मौके पर पहुंची मनियारी थाना की पुलिस मृतक युवक शिव शंकर झा की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि शिव शंकर झा अपने बाइक से घर जा रहा था तभी गांव के ही शिव मंदिर के समीप अज्ञात अपराधियों ने बाइक रोककर युवक शिव शंकर झा को चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दिया. फिलहाल घटना के कारणों का स्पष्ट नहीं हो सका है वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.मनियारी थाना के एसआई जयशंकर राय ने बताया कि माड़ीपुर चौक पर एक युवक को चाकू लगा था और वह बुरी तरह से ज़ख्मी था. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया लेकिन उससे पहले हीं उसने दम तोड़ दिया.