भारतीय टीम गुरुवार को भारत वापस आ गई है. ऐसे में अब मुंबई के बाद हैदराबाद में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया जाएगा. भारतीय टीम मुंबई के बाद अब हैदराबाद में विजय जुलूस निकालेगी. इस बात की जानकारी खुद भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दी.
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दी. सिराज ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी सभी को दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक स्टोर डाली जहां उन्होंने लिखा, ‘हमारे अपने वर्ल्ड चैंपियन के लिए हैदराबाद में दोबारा विक्ट्री रैली को दोहराते हैं.’
सिराज की स्टोरी में आगे लिखा गया कि यह रैली कल यानी 5 जुलाई, शुक्रवार को शाम 6:30 बजे से मेहदीपटनम के सरोजनी आई हॉस्पिटल से ईदगाह मैदान तक होगी.