शिवहर लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। शिवहर लोकसभा का चुनाव भी अब दिलचस्प होता जा रहा है। लोकसभा चुनाव में शिवहर सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच आमने-सामने की लड़ाई का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन इस लड़ाई को असदुद्दीन ओवैसी के AIMIM पार्टी की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया।
एक तरफ शिवहर लोकसभा सीट पर जहां एनडीए ने बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को उम्मीदवार बनाया है। तो दूसरी तरफ इंडी महागठबंधन ने राजद उम्मीदवार ऋतु जयसवाल को मैदान में उतारा है। AIMIM के टिकट पर शिवहर के पूर्व सांसद सीताराम सिंह के सबसे छोटे पुत्र राणा रंजीत सिंह के आने से अब लड़ाई त्रिकोणीय हो गया है।
ओवैसी ने इस बार शिवहर लोकसभा सीट पर पूर्व मंत्री सीताराम सिंह के बेटे और वर्तमान में भाजपा विधायक सह पूर्व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह के भाई राणा रणजीत सिंह को पतंग छाप का सिम्बल देकर उम्मीदवार बनाया है। इसी को लेकर आज पूर्वी चमारण के मधुबन और ढाका में घोड़े और गाजे बाजे के साथ राणा रणजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ बुलडोजर पर चढ़कर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं तो दूसरी ओर बाहरी भगाओ शिवहर बचाव का नारा भी बुलंद कर रहे हैं। चुनावी मैदान में उतरे राणा रंजीत ने अपने पिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की।