झंझारपुर में अमित शाह की हुंकार, कहा : लालू-राहुल के बीच हुई है बड़ी डील

केन्द्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह आज 20 दिनों के अंदर तीसरी बार बिहार के दौरे पर आए और मधुबनी के झंझारपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वे I.N.D.I.A गठबंधन पर काफी हमलावर दिखे।

झंझारपुर की सभा में गरजते हुए अमित शाह ने जनता से सीधा संवाद किया और कहा कि आप लोग बताइए कि लालू प्रसाद, राहुल गांधी और ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनने लायक हैं। अगर गलती से आप लोगों ने इनकी सरकार बना दी तो ये एक-एक साल के पीएम रहेंगे। इन लोगों के बीच यहीं डील हुई है।

अमित शाह ने कहा कि आप ही बताइये क्या लालू प्रसाद देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या? स्टालिन और राहुल गांधी पीएम बन सकते हैं क्या? अगर गलती से इंडी गठबंधन की सरकार बन जाती है तो ये लोग एक-एक साल अलग-अलग प्रधानमंत्री बनेंगे।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है कि बिहार और देश से जातिवाद को खत्म करना।