बिहार के बाहुबली नेता एवं मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार सुबह करीब पांच बजे जेल से बाहर आ गए हैं. नीतीश सरकार के गृह विभाग ने उन्हें 15 दिनों की पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है. गृह प्रशासन की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने जमीन संबंधी मामलों से जुड़े कार्य के लिए उन्हें पैरोल दी है. इनके समर्थक कई दिनों से इसका इंतजार कर रहे हैं.
आज सुबह 4:45 बजे वह पटना के बेऊर जेल से बाहर निकले हैं. बेऊर जेल अधीक्षक जीतेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गृह विभाग से मिले आदेश की कॉपी जेल प्रशासन के पास पहुंच गई थी. जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने कहा कि जेल से बाहर निकले हैं उसके बाद जनता से घूम-घूम कर मिल रहे हैं. जनता से मिलजुल कर उसके बाद जमीन का बंटवारा करना है गांव में. जेल गेट के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वह एंबुलेंस में बैठकर अपने घर के लिए निकल गए. वहीं बाढ़ पहुंचने पर समर्थकों ने जेसीबी से उन पर फूल बरसाए हैं. जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद अनंत सिंह अपने इलाके के रैली, लेमुयावाद, पंडारक, कन्हाईपुर होते हुए मोर पहुंच माता भगवती मंदिर में पूजा की. उसके बाद शिवनार होते हुए मोकामा परशुराम स्थान में पूजा करने पहुंचे. यहां के बाद वो हाथीदह, मरांची, बहापर होते हुए देर शाम बड़हिया माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.