दिल्ली में बैठक से पहले बिहार में CM हाउस में हुई बैठक, सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद आज एनडीए की दिल्ली में बैठक होनी है और दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन की भी बैठक है। इस बैठक के लिए सीएम नीतीश और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं ।

ऐसे में जानकारी के अनुसार, पटना में सीएम हाउस में नीतीश मीटिंग कर रहे हैं। इस बैठक में ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत तमाम नेता मौजूद हैं। इसके साथ ही चिराग पासवान समेत लोजपा (रामविलास ) के नेता भी सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं।