भोजपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार, विशेष टीम का गठन कर की गयी गिरफ्तारी

भोजपुर पुलिस को आज एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है, जहां जिले के इनामी अपराधी की लिस्ट में शामिल कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक भोजपुर को गुप्त सूचना मिली थी कि भोजपुर जिले का कुख्यात इनामी अपराधी, जिसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं और वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं अपराधी की गिरफ्तारी हेतु भोजपुर जिला डीआईयू एवं पवना थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और एसपी के द्वारा गठित टीम ने छापेमारी करते हुए कुख्यात अपराधी को पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

अपराधी पर जिला पुलिस द्वारा 2500 रुपये का इनाम घोषित किया गया था और एससी एसटी समेत कई मामलों में काफी दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी। गिरफ्तार अपराधी पवना थाना पवार का निवासी बताया जा रहा है। आज अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने इसकी जानकारी दी।