दरभंगा में कोसी नदी में बड़ा नाव हादसा, मची चीख-पुकार

दरभंगा में कोसी नदी में बड़ा नाव हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुशेश्वरस्थान के पूर्वी प्रखंड के गोलमाडीह से गोलमा घाट जाने के दौरान ये हादसा हुआ है।सूत्रों के मुताबिक नाव पर तकरीबन 8 लोग सवार थे लिहाजा नाव पलटने के बाद 23 साल के एक युवक की डूबने की खबर सामने आ रही है। स्थानीय गोताखोरों द्वारा 23 साल के राजा कुमार की तलाश जारी है।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार समेत स्थानीय पुलिस पहुंच गए।