बिहार का मौसम फिर एकबार ले सकता है करवट, अगले 48 घंटे बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में बारिश के आसार, बिहार के करीब आकर ठहरा मानसून

बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है. अगले 48 घंटे बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में बारिश के आसार हैं. दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी बिहार के तकरीबन सभी जिलों में जबरदस्त गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया गया है. विशेष रूप से पश्चिमी बिहार के कई हिस्सों में लू चलने की भी आशंका है. गर्मी और लू की वापसी की वजह से बिहार के ऊपर बने चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति है. इसकी वजह से मौसमी परिदृश्य अनिश्चित हो गया है.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पूरे राज्य में नमी युक्त पछुआ और पुरवैया चल रही है. इसकी वजह से मानूसन एक ही जगह इस्लामपुर में ठिठका हुआ है. जब तक शक्तिशाली पुरवैया राज्य में नहीं आयेगी, तब तक मानसून के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है. बिहार में मानसून आने की आइएमडी से निर्धारित तिथि 10-12 जून के बीच है.मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राज्य में जब तक मानसून दस्तक नहीं देता है, तब तक राज्य जबरदस्त गर्मी पड़ते रहने की आशंका बनी हुई है.

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि माैसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 08 से 12 जून 2024 तक के लिए माैसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस अवधि के लिए बताया गया है कि उत्तर बिहार के जिलाें में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. जबकि अगले 12 से 24 घंटों तक उत्तर बिहार के जिलों का माैसम शुष्क रह सकता है. मानसून के आगमन की संभावना उसके बाद है. जिसकी वजह से 12 जून के बाद बारिश की संभावना बढ़ने लगेगी. इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के जिलाें में अधिकतर स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है.