बिहार के मौसम ने लिया करवट,  सात से नौ मई के बीच हल्की बारिश की संभावना, 11 मई तक मौसम रहेगा खुशनुमा !

बिहार में सोमवार से अगले पांच दिनों तक मौसम विभाग के अनुसार तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं. इससे अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बारिश होगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं मंगलवार को पटना सहित अधिकतर शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

वहीँ आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान न हो. लोगों को बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनने पर पक्के घरों में शरण लेने की सलाह दी गई है. किसानों को मौसम की स्थिति को देखते हुए कृषि कार्य करने को कहा गया है. आपको बता दे कि मौसम में यह बदलाव चक्रवातीय के परिसंचरण के चलते होगा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी 11 मई तक मौसम के खुशनुमा बने रहने की संभावना है.

बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 7 से 9 मई के दौरान तापमान में कमी आने की संभावना है. किसान सब्जियों में इस दौरान सिंचाई रोक सकते हैं.