पांच दिनों तक खुशगवार रहेगा बिहार का मौसम, पटना समेत दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट

पटना समेत दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार में मानसून को लेकर अच्छी खबर दी है और बताया है कि मानसून के बादल तय समय पर ही बिहार में प्रवेश करेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 जून के बीच बिहार में मानसून दस्तक दे सकता है और इस बार भी सामान्य बारिश होने का अनुमान है. भारत में मानसून के प्रवेश के साथ ही बिहार को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. आज 12 जिलों में बारिश के आसार हैं. वहीं, दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में भीषण गर्मी का कहर भी जारी है. मौसम विभाग ने आज रविवार को दो से चार जिलों में दिन-रात लू चलने का अलर्ट जारी किया है, लेकिन वहां भी प्री-मानसून के आने से लोगों ने राहत महसूस की है.

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए मध्यम अवधि के पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार अधिकतम तापमान 33 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री से 22.10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है. सुबह के समय सापेक्ष आद्रर्ता 85 व 90 प्रतिशत के बीच व अपराह्न सापेक्ष आद्रर्ता 25 से 45 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान हवा की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा से 25 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है.

मौसम विभाग ने जारी बुलेटिन में कहा कि आने वाले दिनों में लगातार झोंकेदार तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. ज्यादातर आसमान बादलों से भरा रहेगा. लेकिन तीन जून तक रह रह कर बिजली की चमक गरज के साथ सतही तेज हवा के साथ बारिश होने की जबरदस्त संभावना बनी हुई है.