BJP नेता अनिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, थाने में दर्ज करायी शिकायत

बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में बीजेपी नेता अनिल शर्मा को महाराजगंज में चुनाव प्रचार के दौरान जान से मारने की धमकी मिली है।

दरअसल, अनिल शर्मा बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के समर्थन में महाराजगंज में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। यही नहीं, अनिल शर्मा के साथ चुनाव प्रचार में लगे लोगों को भी धमकी भरे कॉल आए हैं। अनिल शर्मा ने इस संबंध में एकमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।

5