भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर साधा निशाना, मुकेश सहनी के पिता का बताया हत्यारा

बिहार भाजपा की 13 महीने बाद हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है। सम्राट चौधरी ने लालू परिवार को मुकेश सहनी के पिता का हत्या’रा बताया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव के शासन में सीएमओ से ही अपराध कराया जाता था। लेकिन भाजपा के शासन में 48 घंटे में ही अपराध का उद्भेदन हो जाता है। लालू प्रसाद राज्य में अपराधियों का सिस्टम चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लालू जी पूछते हैं कि केंद्र की सरकार मदद क्या करती है? जब राबड़ी देवी ने गांधी मैदान में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से कहा कि हमारी सहायता कीजिए तो उसी समय 4000 करोड़ रुपए का सहयोग किया। लेकिन, वह रुपए 2005 तक खर्च नहीं हुआ। 2005 में जब एनडीए की सरकार बनी, वह पैसा विशेष पैकेज के तौर पर खर्च किया गया।अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर का निर्माण होगा।