23 जून को बांद्रा में रजिस्टर्ड मैरिज कर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अब जहीर इकबाल की हो चुकी हैं। यानि दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस दौरान सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने जहीर इकबाल को तिलक भी लगाया।
इस रजिस्टर्ड मैरिज के तुरंत बाद ही सोनाक्षी और जहीर के वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी हुई। शादी के दौरान तो जहीर और सोनाक्षी दोनों ने ऑफ व्हाइट ड्रेस पहनी थी लेकिन रिसेप्शन में सोनाक्षी की लाल साड़ी और लाल सिंदूर ने सबके होश उड़ा दिए।