Buxar Fire News Today बक्सर में सिंडिकेट पुल के पास भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस घटना में 25 से 30 लोगों का आशियाना जलकर राख हो गया है। देर रात दो बजे लगी आग में किसी को कोई सामान निकालने का मौका नहीं मिला। घटना से आक्रोशित लोगों ने सिंडिकेट चौक को जाम कर दिया है।
Buxar News: बक्सर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के बीच सिंडिकेट पुल के पास लगी भीषण आग में करीब दो दर्जन लोगों की झोपड़ी समेत अनाज और कपड़े आदि जलकर राख हो गए। देर रात दो बजे के करीब लगी आग में किसीको एक भी सामान निकालने का मौका नहीं मिला। घटना में जूते चप्पल की दुकान समेत करीब एक दर्जन मुर्गियां और दो सुअर भी जलकर मर गए।