नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम को मिली बड़ी कामयाबी, दो लोगों को किया गिरफ्तार

नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. सीबीआई ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पंकज सिंह की गिरफ्तारी पटना से हुई है. एक अन्य आरोपी राजकुमार सिंह ‘राजू’ को हजारीबाग से पकड़ा गया है. पंकज सिंह पर नीट का पेपर चोरी करने का आरोप है.

अब तक जो जानकारी सामने निकल कर आ रही है उसके मुताबिक पंकज कुमार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के उस ट्रक से पेपर चुराया था जो नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र ले कर जा रहा था. इसके बाद ही पेपर को आगे बांटने के लिए दिया गया था. जिसमें अन्य आरोपियों ने उसकी मदद की थी. बताया जा रहा है कि पंकज कुमार बोकारो का रहने वाला है और उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए 13 लोगों में आयुष राज, बिट्टू कुमार, अखिलेश कुमार, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार, रोशन कुमार, नीतीश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार, अवधेश कुमार, अमित आनंद और समस्तीपुर की एक महिला रानी कुमारी शामिल है.