लोकसभा चुनाव 2024 में NDA के बहुमत हासिल करने में कामयाब होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना त्यागपत्र दे दिया है. ऐसे में अब केंद्र में एक बार फिर सरकार गठन की तैयारी शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि 9 जून को शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें, इससे पहले शपथ ग्रहण की तारीख 8 जून को तय की गई थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि अब तिथि में बदलाव कर इसे नौ जून कर दिया गया है.
आपको बता दे कि शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के नेता शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं।श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने बताया कि मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। विक्रमसिंघे ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और उन्होंने मोदी को चुनावी जीत की फोन के जरिये बधाई दी। मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बातचीत की है।