सात चरणों की वोटिंग संपन्न होने के बाद 4 जून को मतगणना, नतीजों से पहले पार्टी उम्मीदवारों के साथ भोलेनाथ की शरण में चिराग

लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने सोमवार को पटना के खगौल स्थित मंदिर में पहुंच रूद्राभिषेक किया। इस दौरान उनके अलावा पार्टी के सभी चारों उम्मीदवार मौजूद रहे। सभी ने भोलेनाथ से जीत का आशीर्वाद लिया।

दरअसल, एनडीए गठबंधन में शामिल चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को गठबंधन में पांच सीटें मिली थीं। पांच सीटों में से हाजीपुर सीट से खुद चिराग पासवान, जमुई सीट से चिराग के जीजा अरुण भारती, समस्तीपुर सीट से मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शाम्भवी चौधरी, वैशाली सीट से वीणा देवी और खगड़िया संसदीय सीट से राजेश वर्मा चुनाव मैदान में थे।

ऐसे में मतगणणा से पहले चिराग पासवान सोमवार को भोलेनाथ की शरण में पहुंचे और पार्टी उम्मीदवारों के साथ खगौल के एक मंदिर में रूद्राभिषेक कर भगवान से जीत का आशीर्वाद मांगा है।