हाजीपुर से लोजपा (आरवी) के चिराग पासवान ने राजद के शिवराम चंद्र को हराया, डेढ़ लाख वोटों का दिखा अन्तर

हाजीपुर लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास के चिराग पासवान ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं दूसरे नंबर पर राजद के शिवचंद्र राम रहे. हाजीपुर लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला रामविलास पासवान के बेटे व लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान और राजद के शिवचंद्र राम में था.

इस सीट से लोजपा (आरवी) प्रत्याशी चिराग पासवान को 581417 वोट मिले. वहीं, मुकाबले में रहे राजद के उम्मीदवार शिवचंद्र राम को 418523 वोट मिले. आपको बता दे कि यहां का चुनाव कई मायनों में खास माना जा रहा था.