LJP(R) संसदीय दल के नेता सर्वसम्मति से चुने गए चिराग पासवान, अब्दुल खालिक ने लेटर जारी कर दी जानकारी

शुक्रवार सुबह दिल्ली में हुई LJP(R) संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख व हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद चिराग पासवान को उनकी पार्टी ने संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। इसको लेकर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय प्रधान सचिव अब्दुल खालिक ने लेटर जारी कर यह जानकारी दे दी है।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि हम सबने उनके (पीएम मोदी) नेतृत्व में चुनाव लड़ा और उन्हीं के नेतृत्व में ये सामर्थ्य था कि लगातार तीसरी बार NDA प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है। ऐसे में आज तमाम NDA के सांसद सदन में इकट्ठे होंगे और इस औपचारिकता को पूरा किया जाएगा। जल्द ही नरेंद्र मोदी पीएम पद के शपथ लेने जा रहे हैं और ये सरकार उतनी ही मजूबत होगी जितनी मजूबती से पिछले 10 सालों में ये सरकार चली है।