2 मई को हाजीपुर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे चिराग, कहा- चाचा को जरूर देंगे नामांकन में आने का निमंत्रण

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन करने में जुटे है. इसी कड़ी में अब हाजीपुर लोकसभा सीट से NDA उम्मीदवार चिराग पासवान 2 मई को अपना नामांकन दाखिल करने वाले है। इसको लेकर चिराग पासवान लगातार क्षेत्र में दौरा भी कर रहे है।

आपको बता दे कि इसी बीच देर रात चिराग पासवान एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को लेकर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि चाचा पशुपति कुमार पारस को वह अपने नामांकन के दिन हाजीपुर आने का निमंत्रण जरूर देंगे। आना या नहीं आना उनके ऊपर है।

चिराग पासवान ने आगे कहा कि चाचा को हर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देते है, लेकिन नहीं आने का फैसला उनका होता है। हम घर में सबसे छोटे है और हमारा फर्ज है कि निमंत्रण देने जरूर जाए। इस दौरान उन्होंने EVM के सवाल पर ज़वाब देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ गया है। अब किसी को इस पर विवाद नहीं करना चाहिए। अपनी हार का ठीकरा विपक्षी EVM पर डाल देते है, अगर EVM पर भरोसा नहीं है तो कांग्रेस जहां पर सत्ता में है वहां नहीं रहे।