झंझारपुर के लोकही में सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को सभा को संबोधित किया। जहां उनकी जुबान एक बार फिर से फिसला है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि हम बिहार में 40 और देश में 4000 से ज्यादा सीट जीतने वाले हैं। यह दूसरी दफा है जब सीएम नीतीश खुले मंच से 4000 सीट जीतने की बात कर रहे हैं। जबकि देश में महज 543 लोकसभा सीटों पर मतदान करवाए जाते हैं।
दरअसल, लोकही में सीएम नीतीश कुमार ने मंच से रामप्रीत मंडल के पक्ष में वोट अपील करते हुए कहा कि हम चाहते हैं की बिहार में एनडीए को सभी 40 का 40 सीट मिले तो देश में बीजेपी को 4000 सीट पर जीत हासिल हो। उसके बाद सीएम की सुरक्षा में लगे एक कर्मी ने टोका की साहब आप गलत बोल रहे हैं। 4000 नहीं बल्कि 400 सीट बोलिए।
उसके बाद सीएम कुमार में कहा कि भाजपा को 400 सीट जिताइए। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से भी बड़े ही अनोखे अंदाज में वोट अपील किया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि- बैठी हुई है हाथ उठाओं। उसके बाद सभी लोगों ने नीतीश कुमार की अपील पर जदयू कैंडिडेट को अपना समर्थन देने का भरोसा किया है। इसके बाद नीतीश कुमार अपंनी सभा को समाप्त करते हुए आगे निकल गए।