CM नीतीश ने समस्तीपुर में भरा हुंकार, अपने ही मंत्री को धमकाया, कहा- चुनाव के बाद सब हिसाब चुकता करेंगे

लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों की वोटिंग पूरी होने के बाद अब सियासी दलों के स्टार प्रचारक नेता तीसरे चरण समेत अन्य चरणों के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर के कल्याणपुर में लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी और मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी के पक्ष में जनसभा की। इस सभा के दौरान नीतीश कुमार जमकर गरजे और अपने ही मंत्री को इशारों ही इशारों में धमकाया और कहा कि चुनाव के बाद सब हिसाब चुकता करेंगे। नीतीश कुमार ने दो टूक अंदाज में कहा कि अगर कोई बाएं-दाएं हमलोगों के उम्मीदवार के खिलाफ यहां कोई गड़बड़ कर रहा है तो चुनाव के बाद उससे हम मुक्ति ले लेंगे।

नीतीश कुमार का इशारा महेश्वर हजारी की तरफ था, जिनका बेटा सनी हजारी NDA प्रत्याशी शांभवी चौधरी के खिलाफ चुनाव मैदान में कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे हैं। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद सियासी फिजां गरमा गयी है।

चुनावी सभा के दौरान उन्होंने महिला वोटरों को साधने की कोशिश की और एनडीए सरकार में महिला और बालिका शिक्षा के लिए किए गये काम को याद दिलाया। उन्होंने शांभवी चौधरी को भारी मतों से जीताने की अपील करते हुए कहा कि शांभवी की उम्र कम है और चुनाव लड़ रही है। इसे विजयी बनाकर सांसद बनाइए। इलाके के विकास में शानदार भूमिका निभाएगी।