गोपालगंज में प्रेम-प्रसंग में कपल का गला रेत कर हत्या, युवती की मौत, लड़का इलाजरत

गोपालगंज में कपल का गला रेत दिया गया। इसमें प्रेमिका की मौत हो गई है। मंगलवार की सुबह युवती का शव मिला। वहीं, युवती के शव से 200 मीटर की दूरी पर एक युवक अधमरा मिला। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका था। मृतका की पहचान बेलरुआ गांव निवासी विश्वकर्मा यादव की बेटी अर्चना कुमारी(18) के रूप में की गई। वहीं, घायल युवक की पहचान नितेश कुमार यादव के रूप में की गई है। घटना विजयीपुर थाना क्षेत्र के बेलरुआ गांव की है। मृतका के पिता ने बताया कि घायल युवक का मेरी बेटी से अफेयर चल रहा था।

बताया जा रहा है कि युवती सोमवार की देर शाम शौच के लिए घर से निकली थी। लेकिन, घर नहीं पहुंची। काफी देर तक घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच गांव से एक और युवक के गायब होने की सूचना मिली। गांव के सभी लोग युवक और युवती को खोजने लगे। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने गांव के बाहर एक युवती का शव देखा। नजदीक पहुंचने पर लोगों ने देखा कि लड़की की गला काट कर हत्या की गई है।

वहीं, युवती के शव से 200 मीटर की दूरी पर मक्के की खेत से अधमरा युवक मिला। उसका भी गला काटा गया था, लेकिन वह जिंदा था। युवक के परिजनों ने तुरंत युवक को लेकर देवरिया सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा है।फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।