बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. यहां पर दिनदहाड़े एक ठेकेदार को गोलियों से भून डाला गया. जबतक उसे अस्पताल ले जाया जाता तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की शिनाख्त स्थानीय ठेकेदार अजय महाकाल के रूप में हुई है.
गोली लगने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. तभी पुलिस की तत्परता और स्थानीय लोगों की सहायता से उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो करीब आधा दर्जन राउंड गोलीबारी हुई थी, जिसमें चार या पांच गोली मृतक के शरीर में लगी.
जानकारी के अनुसार, अजय महाकाल का आपराधिक इतिहास रहा है. मृतक पर भी एक मर्डर का केस दर्ज है. अभी फिलहाल वह शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल में बेंच-डेस्क सप्लाई करने का ठेकेदारी कर रहा था. मृतक की भाभी वार्ड पार्षद भी है.