रिलायंस जियो के करोड़ों उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार, प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में इजाफा

रिलायंस जियो के करोड़ों उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार पड़ने वाली है. जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में 15 फीसदी से लेकर 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. इसके साथ ही जियो ने अपने 19 प्लान के टैरिफ में बढ़ोत्तरी की है, जिनमें 17 प्रीपेड पालन और दो पोस्टपेड पालन शामिल है. इसके अलावा साथ ही कंपनी ने सभी डेटा के दाम भी बढ़ा दिए हैं.

रिलायंस जियो ने बताया कि टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान्स 15 से 25 फीसदी तक महंगे होने वाले हैं. नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे.