चक्रवात रेमल ने मिजोरम में ली 27 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा, राष्ट्रपति ने जताया दुख

चक्रवात रेमल की वजह से आइजोल जिले में बारिश के बाद भूस्खल की वजह से 27 लोगों की मौत हो गई है. इधर मिजोरम के मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए राज्य आपदा राहत कोष के लिए 15 करोड़ रुपये की घोषणा की है. सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया, सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये देने की घोषणा की.

मिजोरम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एमएसडीएमए) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक भीषण भूस्खलन के कारण आइजोल जिले में पत्थर की खदान धंसने से दो नाबालिगों समेत 27 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि घटना आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी हिस्से में स्थित मेल्थम और ह्लिमेन के बीच के इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, मिजोरम में आइजोल के पास पत्थर की खदान ढहने से लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं बचाव और राहत कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.