बिहार आते आते चक्रवाती तूफान रेमल हुआ कमजोर, आज कुछ शहरों में हल्की बारिश होने की संभावना

बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय हुआ गंभीर चक्रवाती तूफान ” रेमल” कमजोर पड़ गया है. इसके चलते बिहार की मौसमी दशाओं पर इसका कोई खास असर पड़ने की आशंका अब कम हो गयी हैं. हालांकि रेमल तूफान के आंशिक प्रभाव के चलते उत्तरी और पूर्वी बिहार में मंगलवार को कुछ एक जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान इन्हीं क्षेत्रों में अधिकतम 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पुरवैया चल सकती है. इसकी वजह से तापमान में आंशिक गिरावट की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मंगलवार के बाद उसके अगले 48 घंटे में एक बार फिर राज्य में गर्मी बढ़ सकती है. इधर सोमवार को रेमल तूफान के चलते राज्य के उत्तर हिस्से, पूर्वी बिहार और पश्चिमी बिहार के एक-दो इलाकों में गर्ज के साथ हल्की बारिश भी हुई है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार के बाद खासतौर पर नवादा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, कटिहार, शेखपुरा, पश्चिमी चंपारण, बांका, सीतामढ़ी, भागलपुर आदि जगहों पर उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी है. आइएमडी की जानकारी के मुताबिक रेमल के इस नाम मात्र के प्रभाव के चलते सोमवार को राज्य की अधिकतर जगहों पर पारे में गिरावट देखने को भी मिली है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तूफान का हल्का असर मंगलवार को हो सकता है. उत्तर बिहार के जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.