केंद्रीय बजट से पहले जुलाई महीने के पहले दिन तेज कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं। तेल कंपनियों ने होटलों और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 30 रुपए की कमी की है।
बताते चलें कि तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुरानी कीमतों में ही उपलब्ध होंगी। केवल कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपए की कटौती की गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1646 रुपए है। बात करें राजधानी पटना कि तो यहां 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटकर 1915.50 रुपए हो गए हैं।