बिहार के 40 हजार प्राइवेट स्कूलों के बंद होने का खतरा, 15 अगस्त तक मिला अल्टीमेटम

बिहार के 40 हजार प्राइवेट स्कूलों जो राज्य सरकार की अनुमति के बिना संचालित हो रहे है उनपर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। इन स्कूलों को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया गया है। इन्हें राज्य सरकार से स्कूल चलाने की मंजूरी लेनी होगी यदि ऐसा नहीं किया तो उनके स्कूल को बंद करा दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने कहा है कि 15 अगस्त तक किसी भी हालत में वो इसकी मंजूरी ले लें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। उनके स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया जाएगा।

आश्चर्य की बात है कि बिहार में अभी तक सिर्फ 12 हजार प्राइवेट स्कूल ऐसे है जो सरकार से मान्यता लेकर चलाए जा रहे हैं। जबकि 40 हजार स्कूल बिना मान्यता के ही बिहार में संचालित हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिना सरकार के मंजूरी के चल रहे सभी प्राइवेट स्कूल बंद होंगे। इसके लिए अंतिम मौका 15 अगस्त तक दिया गया है इसके बाद फिर कोई मौका नहीं दिया जाएगा और ना ही इस पर विचार किया जाएगा।