दरभंगावासियों को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड, जानें नए बस स्टैंड की खासियतें

दरभंगावासियों को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड मिलने वाला है। दिल्ली मोड़ स्थित जर्जर हालत वाले पुराने बस स्टैंड का कायाकल्प किया जाएगा।दिल्ली की ईडीएमएसी इंजीनियरिंग कंसल्टेंट द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया है और अब इसे प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

आधुनिक बस स्टैंड पर यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव कराने के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, विश्राम गृह, पार्सल कार्यालय, यात्री शेड, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग शौचालय आदि उपलब्ध होंगे।सैकड़ों बसों और अन्य वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होगी। बस स्टैंड परिसर में 4 मंजिला कार्यालय भवन भी बनाया जाएगा। पुलिस चौकी, बाजार परिसर, रेस्टोरेंट, मीटिंग हॉल, चिकित्सा कक्ष, डाकघर/बैंक, वीआईपी लाउंज, कैंटीन, पर्यटक सूचना केंद्र, कई प्रवेश द्वार आदि सुविधाएं भी यात्रियों को उपलब्ध होंगी। बस स्टैंड एयरपोर्ट जैसा आकर्षक डिजाइन और रात में जगमगाती रोशनी वाला होगा। हरियाली को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण भी किया जाएगा।बसों के रखरखाव के लिए डिपो, फ्यूल स्टेशन, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट और कर्मचारियों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था होगी।