खगड़िया के टाउन थाना क्षेत्र के विश्वनाथगंज मोहल्ले में बेखौफ बदमाशों ने जेडीयू के स्थानीय नेता सह व्यापारी संदीप केडिया पर जानलेवा हमला किया है। बदमाशों ने लाठी-डंडा से जमकर पीटा है, जिससे संदीप केडिया घायल हो गए हैं। उनके शरीर पर जगह-जगह जख्म के गहरे निशान बन गये हैं।
हालांकि, परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी को सदर अस्पताल लाया, जहां उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। इधर, जख्मी संदीप केडिया ने कहा कि वह अपने मोहल्ले में एक जगह बैठे थे। इसी दौरान राजेश यादव और उसके समर्थक हथियार और लाठी-डंडे के साथ आए और मुझ पर लाठियां बरसाने लगे। पीटने के बाद हथियार लहराते चलते बने।