मानसून अगले चार-पांच दिन के भीतर राज्य में प्रवेश कर जायेगा. मानसून को आगे बढ़ाने के लिए उपयुक्त मौसमी परिस्थितियां तेजी से आकार ले रही हैं. हालांकि मानसून बिहार की पूर्वी सीमा के निकट पश्चिमी बंगाल के इस्लामपुर में रुका हुआ है. हालांकि शनिवार को भी राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से और दक्षिण-मध्य बिहार में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
इधर शुक्रवार को राज्य के 15 जिलों / स्थानों पर लू दर्ज की गयी है. इसमें से नौ स्थानों पर घातक लू दर्ज की गयी है.आइएमडी के अगले 24 घंटे के लिए जारी किये गये पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिणी-पश्चिमी बिहार के जिलों और पटना, गया, सारण,जहनाबाद और नवादा आदि जिलो में घातक लू चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 16-17 तारीख राज्य के तापमान में कमी आने के भी आसार हैं.पटना और आसपास के क्षेत्रों में अभी दो दिनों तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम शुष्क रहेगा और दिन में लू जैसी स्थिति बनी रहेगी. वहीं, रात में उमस से परेशानी होगी. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी दक्षिण-पश्चिम माॅनसून अभी आगे नहीं बढ़ा है. तीन-चार दिनों के बाद इसमें कुछ बदलाव की संभावना है.