मुजफ्फरपुर में अपराधियों द्वारा एक पत्रकार की हुई निर्मम हत्या के बाद पत्रकार जगत सरकार से कहीं ना कहीं नाराज दिख रही है. इसी बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचें थे. जहा उन्हे पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा.
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है और कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाना जरूरी होगा उठाया जायेगा .वही उन्होने अपराधियो को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार में इनकाउंटर शुरु हो चुका है और जल्द ही घर में बैठे अपराधियों को एक बार फिर सुनाई देगी इनकाउंटर की आवाज. वही मामले में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि मामले में एसआइटी और एसटीएफ अपना काम कर रही है जल्द ही पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया जायेगा.