प्रवर्तन निदेशालय ने जानी मानी पुल निर्माण कंपनी एसपी सिंगला ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी के कई ठिकानों पर शुक्रवार को एक साथ छापेमारी की है। बिहार के पटना, हरियाणा के पंचकूला समेत अन्य शहरों में तलाशी ली जा रही है। पटना के बोरिंग रोड, गंगा प्रोजेक्ट ऑफिस में ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि आईएएस संजीव हंस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, ईडी अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक निगम में पद पर रहने के दौरान संजीव पर एसपी सिंगला ग्रुप से अवैध लेनदेन के आरोप लगे हैं। ईडी इसी मामले में सबूत इकट्ठा करने के लिए कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची। हालांकि, आधिकारिक रूप से जानकारी मिलने के बाद ही छापेमारी का कारण स्पष्ट हो सकेगा।