पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में चक्रवात रेमल का असर दिखना शुरू हो गया है. वहां भारी बारिश शुरू हो गई है. IMD के अनुसार, चक्रवात ‘रेमल’ अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की आधी रात के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में टकराएगा.
मौसम विभाग के अनुसार “इसका असर मंगलवार 28 मई तक रहने की संभावना है. तटीय इलाकों में तेट बारिश होगी बाकी जगहों पर हल्की बारिश होगी. हवाओं की गति तेज रहेगी ऐसे में तटीय क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोग अपने घरों में ही रहें.”
मौसम विभाग के अनुसार “इसका असर पश्चिम बंगाल, बंग्लादेश के तटों पर होगा. इसके साथ ही त्रिपुरा और नार्थ- ईस्ट के राज्यों और झारखंड, बिहार समेत कुछ राज्यों में इस तूफान के कारण तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी.”