नीतीश कुमार की पार्टी ने किया साफ, 2025 में भी नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेंगे चुनाव, जदयू में भरी नई ऊर्जा

लोकसभा चुनाव का परिणाम को देखते हुए JDU की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि 2025 के विधानसभा चुनाव बिहार में सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश के करीबी मंत्री विजय चौधरी ने बुधवार को कहा कि 2024 के लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट ने 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया है। बिहार को विशेष पैकेज और मदद मिलनी चाहिए, हमलोगों की यह मांग आज भी कायम है। बिहार में एनडीए के प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि नीतीश के नेतृत्व के प्रति जनता का भरोसा उसी तरह से कायम है जो साल 2005 और 2010 में हुआ करता था।

उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए का जो नतीजा है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के साथ-साथ मुख्यमंत्री के विकास कार्यों का मिला-जुला रूप है। जेडीयू का एनडीए में आना बिहार के लोगों ने पसंद किया है।