आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय का कदम,  शिक्षा विभाग की एक महिला अफसर की संपत्ति को किया जब्त

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिक्षा विभाग की एक महिला अफसर विभा कुमारी की संपत्ति को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग में उच्च शिक्षा की पूर्व उप निदेशक विभा कुमारी की पटना में ढाई करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति जब्त कर ली गई है. उन पर पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया गया है.

आर्थिक अपराध इकाई ने नवंबर 2022 में विभा कुमारी के पटना, दानापुर और वैशाली समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें दिल्ली, मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली में जमीन व 41 बैंक खातों का पता चला था. मामला गंभीर था, लिहाजा आर्थिक अपराध इकाई ने संपत्ति जब्ती के लिए प्रवर्तन निदेशालय को मामले को रेफर कर दिया.

बता दें, नवंबर 2022 में विभा कुमारी पर डीए केस दर्ज किया गया था. आरोप है कि उन्होंने अपने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग करते हुए आय से ज्ञात एवं वैद्य श्रोतों से अधिक धन अर्जित की है. इसकी सूचना विभाग को पहले ही मिली थी. इसके बाद जांच में सूचना सही पाई गई. ईओयू की टीम ने विभा कुमारी के तीन ठिकानों पर धावा बोला. विभा कुमारी के दानापुर स्थित आवास वसीकुंज अपार्टमेंट, ससुराल वैशाली और पटना के बेली रोड स्थित सरकारी आवास में टीम तलाशी ली थी.