बिहार में मॉनसून का प्रवेश हो गया है. मॉनसून का प्रभाव राज्य के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में हो गया है. मालदा, भागलपुर और रक्सौल होते हुए मॉनसून गुजर रहा है. इन इलाकों में आसमान में बादल छा गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मॉनसून की एंट्री हो गई है. मौसम विभाग ने मेघगर्जन, आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना में शुक्रवार को दिन भर रिमझिम बारिश हो सकती है. मॉनसून आने के बाद 4-5 दिनों तक सीमांचल क्षेत्र में जमकर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 21 जून यानी आज से सीमांचल और आसपास के क्षेत्र में मॉनसूनी बारिश शुरू हो जाएगी. 22 जून को सबसे अधिक झमाझम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई रही है.
शुक्रवार की सुबह से हीं राजधानी पटना में बादलों के बसेरे से सुबह सुहाना हो गया है.शुक्रवार से बिहार में अधिक जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. इसमें हर दिन इजाफा होने के भी आसार हैं. फिलहाल 21 जून से बिहार में अच्छी खासी बारिश शुरू होने का पूर्वानुमान है.