बिहार के अरवल के मेहंदिया के खरसा में एक फर्जी बीएसएफ कमांडेंट ने महिला का यौन शोषण किया और साथ ही आरोप यह भी है कि फर्जी कमांडेंट ने महिला से शादी का झांसा देकर 11 लाख रुपए भी ठगे। दरअसल, दीपक कुमार ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर महिलाओं को झांसा देता था। दीपक ने खुद को बीएसएफ का कमांडेंट बताया है। लेकिन असलियत में वो कमांडेंट नहीं है।
दीपक कुमार के खिलाफ रोहतास की एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई तब इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला ने आवेदन में कहा कि जब शादी करने के लिए दबाव दिया गया तो दीपक कुमार ने वीडियो व ऑडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने लगा।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व में भी फर्जी कमांडेंट बनकर कई घटना का अंजाम दे चुका है।