विराट कोहली के स्वामित्व वाले पब One8 Commune पर FIR दर्ज, जानें किस कारण हुआ एक्शन

बेंगलुरु पुलिस ने विराट कोहली के स्वामित्व वाले पब One8 Commune और एमजी रोड पर कई अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ 6 जुलाई को तय समय से अधिक समय तक खुले रहने के कारण एफआईआर दर्ज की है। डीसीपी सेंट्रल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, हमने कल रात 1:30 बजे तक देर से खुलने के लिए करीब 3-4 पब बुक किए हैं। हमें तेज आवाज में संगीत बजाए जाने की शिकायतें मिली हैं। पब को रात 1 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति है, उसके बाद नहीं।

विराट कोहली का एमजी रोड स्थित वन8 कम्यून पब चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के करीब है। यह उन पबों में शामिल है, जिन पर नियमों का उल्लंघन करने के कारण मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, जांच जारी है और आगे की कार्रवाई उसी के अनुसार की जाएगी।