बिहार में एक बार फिर बालू को लेकर खुनी जंग देखने को मिली है। अब भोजपुर जिले के कोईलवर के कमालुचक दियारा में बालू के धंधे में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर भीषण गोलीबारी हुई। इसमें दो लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं, करीब 6 अन्य लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। जिनका अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। गोलीबारी में मारे गए और घायल हुए सभी लोग सारण जिले के डोरीगंज इलाके के रहने वाले हैं। दोनों गुटों की ओर से करीब 50 राउंड गोली चलने की सूचना है। गोलीबारी की खबर लगने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोलीबारी में मारे गए दोनों मजदूर थे। उनकी मौत के बाद परिजन में मातम पसर गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस अधिकारी इस मामले पर अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं, घटना की सूचना पाकर एसपी नीरज कुमार सिंह,कोईलवर एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह एवं कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दियारा इलाके में स्थित कमालूचक बालू घाट पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है।